भोपाल, अगस्त 1 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य की जनता को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन सेवा और धार जिले में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करने के लिए सहमति दे दी है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। हालांकि इन दोनों कामों के लिए तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि तारीख तय होना बाकी है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जल्द ही बताई जाएगी। इस दौरान यादव ने उर्वरकों की कथित कमी को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की भी आलोचना की। यादव ने बताया, 'मैंने कल (गुरुवार को) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अपने कर कमलों से भोपाल मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन और धार जि...