नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री के कक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) में अहम अपॉइंटमेंट को फाइनल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ राहुल गांधी की करीब दो घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग हुई। इस चर्चा में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) में चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर, आठ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और विजिलेंस कमिश्नर के सिलेक्शन पर भी बात हुई। सूत्रों का कहना है कि चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने अधिकारियों के सिलेक्शन पर असहमति जताई है। आज सुबह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने वाले बर्लिन दौरे ने एक नया पॉलिटिकल तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें बीजेपी ने लोकसभा के अहम विंटर सेशन के दौर...