पूर्णिया, जनवरी 10 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनसार एवं एकंबबा में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 163 गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तनवीर हैदर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराना तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। उन्होंने बताया कि दूर-दराज़ के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं जांच के लिए पहुंचीं। शिविर के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया और उनकी गर्भावस्था से संबंधित जानकारी दर्ज की गई। डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ...