जौनपुर, सितम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। बेरोजगारी को चुनौती देकर युवाओं को सशक्त बनाने में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ने चार वर्षों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिले के बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनकी जिंदगी में खुशहाली लाने का काम किया है। इससे जिले में न केवल रोजगार बढ़ा है बल्कि युवा और निवेशक भी रोजगार के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इसके तहत कुल 3.67 करोड़ रुपए का अनुदान देकर मछली पालन के क्षेत्र में निवेश बढ़ाया गया। विभाग ने जिले के 421 बेरोजगारों को रोजगार देकर उनके जीवन में खुशहाली लाकर जीवन को बदला है। शाहगंज की मीरा सिंह को 15 लाख रुपये का अनुदान देकर 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्रतिवर्ष करीब एक करोड़ रुपये का मछली उत्पादन सुनिश्चित किया गया जो जिले के मत्स्य पालकों के लिए एक उदाहरण है। जिले से हर साल ...