देहरादून, सितम्बर 6 -- प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) एवं शक्ति निर्माण योजना में हुए घोटाले की एसआईटी जांच होगी। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने जांच के लिए अनुमोदन कर दिया है। दो महीने पहले देहरादून में पीएम पोषण योजना में 3.18 करोड़ रुपये की अनियमितता सामने आई थी। इसमें मुकदमा करवाने के साथ ही विभागीय जांच भी कराई गई थी। शिक्षा विभाग के छह अधिकारियों पर भी जांच का शिकंजा कसना तय है। शिक्षा विभाग में उपनल के माध्यम से तैनात कर्मचारी पर आरोप लगा था कि उसने योजना की धनराशि अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। इसकी विभागीय जांच अपर निदेशक गढ़वाल मंडल को सौंपी गई थी। जांच में उपनल कर्मचारी को दोषी पाया गया था। साथ ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई थी। जांच कमेटी ने घपले की तह तक जाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रव...