छपरा, अगस्त 27 -- अमनौर । अमनौर में स्कूलों की सोशल ऑडिट के लिये पटना के टीम पहुंची । बुधवार को बीआरसी पहुंची टीम ने विभाग से जांच के लिये चिन्हित स्कूलों की विस्तृत जानकारी ली । वहां मौजूद एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार व शिक्षा अधिकारियों से संबंधित स्कूलों के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की । पटना से आयी जांच टीम के मुख्य पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विभाग से चिह्नित दो दर्जन स्कूल के बच्चों का मुख्य रूप से पोषण स्तर की जांच की जानी है । पीएम पोषण के साथ शैक्षणिक ब्यवस्था व इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित सरकार की व्यवस्थाओं का भी आकलन किया जायगा । जांच टीम में छह सदस्य शामिल हैं । एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच दल प्रखंड के तीन पंचायतों के स्कूलों की जांच की जानी है। इनमें अमनौर कल्याण , अमनौर हरनारायण व अपहर पंचायत के विधालय शा...