पटना, अगस्त 28 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा में कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की घटना की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना में किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है। पीएम पर अभद्र टिप्पणी देश की संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक गरिमा की अवमानना है। उन्होंने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि बिहार सहित पूरे देश की जनता विपक्ष के इस अराजक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी। यह घटना कांग्रेस और उसके सहयोगियों के चाल और चरित्र की बानगी है। इन्होंने सत्ता में रहते हुए गणतंत्र को गालीतंत्र बनाने का ही काम किया है। इनके नेता अन्य दलों, यहां तक कि अपने परिवार से बाहर के लोगों को हीन समझकर अपमानजनक बात-व्यवहार करते रहे हैं। कांग्रेस की तरह बिहार में उसके सहय...