मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर में पीएम के संबोधन के दौरान एक प्रधान पति द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने मैसेज डालकर आरोपी प्रधान पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग की है। वायरल वीडियो बीनेपुर की प्रधान के पति का बताया जा रहा है। प्रधान पति प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान टीवी के निकट खड़े होकर गाली-गलौज कर रहा है और पीएम को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहा है। ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो लोगों ने आरोपी प्रधान पति पर कार्रवाई की मांग की। वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा दिया गया है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निर्मल शर्मा का कहना है कि चौकी इंचार्ज कोसमा को वीडियो भेज दिया गया है।...