मुंगेर, सितम्बर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों जहां मिजोरम की बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन होगा, वहीं सैरांग आनंद विहार राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जमालपुर से गुजरने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस कल यानि 14 सितंबर को गुजरेंगी। वहीं ट्रेन का सुचारू रूप से परिचालन आगामी 19 और 21 सितंबर से किया जाएगा। राजधानी का सैरांग से आनंदविहार तक का सफर तीन दिनों की होगी। ट्रेन 2510 किलोमीटर दूरी तय करेगी। इनकी स्पीड 59.30 की होगी। इससे पूर्व ट्रेन नंबर 20507/08 सैरांग आनंदविहार राजधानी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरु हो गयी है। जमालपुर में दूसरी राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को शाम 7.10 बजे और सोमवार को सुबह 11.05 बजे मिलेगी। गौरतलब है कि सैरांग आनंदविहार र...