सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। उपकृषि निदेशक कार्यालय मंगुराही में शनिवार को प्रधानमंत्री धन धान योजना के शुभारंभ पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री धन-धान कृषि योजना का शनिवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार के शुभारम्भ का नई दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। वहीं विभिन्न विभागों ने योजनाओं से जुडे़ स्टाल और प्रदर्शनी का आयोजन भी किया। प्रधानमंत्री धन-धान कृषि योजना के अन्तर्गत 11 विभागों के 36 योजनाओं को सम्मिलित करके कृषि के सर्वागीण विकास के लिए योजना क्रियान्वित की गयी है। इसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक विश्वनाथ यादव व डा एमपी सिंह द्वारा गुणवत्ता युक्त बीजों एवं नेचुरल फार्मिंग के विषय में व्यापक जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और सदर विधायक भूपेश चौब ने किसानों की आय को बढ़ा...