रामपुर, अक्टूबर 11 -- मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बताया कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में और समस्त विकासखंडों, ग्राम पंचायतों, समस्त पीएम किसान समृद्धि केंद्रों, पैक्स और एग्रीकल्चर मार्केट पर भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में किसान जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किसानों के समक्ष किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं जो स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद स्तर पर एवं विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...