सोनभद्र, दिसम्बर 30 -- सोनभद्र, संवाददाता। संयुक्त सचिव कार्यालय एनआरएलएम नई दिल्ली के निर्देश पर जिले में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम, पीएम धन-धान्य कृषि योजना तथा डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबैंडरी से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सीडीओ जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों की पूर्ति और जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जाए। विशेष रूप से आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत निर्धारित संकेतकों में सुधार लाने पर बल दिया गया। पीएम धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत किसानों की आय वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रयोग और लाभार्थी चयन की स्थिति ...