नई दिल्ली, जनवरी 13 -- प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने मंगलवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की अलग-अलग ट्रायल चलाने की मांग की याचिकाएं खारिज कर दीं। सेशन कोर्ट और ट्रायल कोर्ट द्वारा अर्जी खारिज किए जाने के बाद दोनों ने हाई कोर्ट का रुख किया था। जस्टिस एमआर मेंगडे की सिंगल जज बेंच ने भी दोनों की याचिकाओं को खारिज किया है। हाई कोर्ट ने पिछले महीने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया हुआ है। केजरीवाल और संजय सिंह ने अलग-अलग ट्रायल की मांग की थी। उन्होंने दलील दी है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप अलग-अलग हैं और साथ ही ये भी कहा है कि घटना की तारीखे...