गोपालगंज, जून 17 -- फुलवरिया। प्रखंड रसोइया संघ ने आगामी 20 जून को सीवान जिले के जसौली मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय, फुलवरिया परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं संघ की अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनें तमाम कठिनाइयों के बीच मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी निभा रही हैं। बावजूद इसके उन्हें भेदभाव व कटौती का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में मानदेय में वृद्धि, सरकारी कर्मी का दर्जा और सभी सुविधाएं देने की मांग की जाएगी। बैठक में निर्मला देवी, पूनम देवी, रिंकू देवी, मालती देवी, उमा देवी, शाहिना परवीन समेत कई रसोइया मौजूद रहीं।...