मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- सरैया। बसैठा बाजार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर शनिवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मणिकपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने स्टॉल पर हस्ताक्षर किए। अभियान के दौरान उपेंद्र पासवान एवं राजकुमार साह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। ऐसे में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। इस मौके पर राजू गुप्ता, हरि सिंह, जलेश्वर सहनी, हरिशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न साह, पंकज कुमार, दिनेश कुमार, अभय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...