कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटिहार नगर में केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोरमेशन अंतर्गत जलापूर्ति योजना एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगा योजना अंतर्गत कटिहार शहर में आईएडटीएसटीपी योजना की घोषणा के आलोक में सोमवार को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से दोनों योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 150 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से कटिहार नगर के 42 वार्डों में नए बसावटों एवं छूटे हुए घरों तक शुद्ध जलापूर्ति की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 205 किलोमीटर की जलापूर्ति पाइपलाइन, 05...