एटा, दिसम्बर 26 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम कासगंज रोड स्थित आईटीआई सभागार में 28 दिसंबर को शाम 10 बजे से आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक 27 दिसंबर शाम पांच बजे आईटीआई परिसर पहुंचेंगे। मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने बताया कि आयोजित होने वाले मन की बात लाइन प्रसारण कार्यक्रम की तैयारियों को देखेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष 28 को 9.25 बजे आईटीआई सभागार में पहुंचकर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजे से मारहरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधानसभा सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। जहां से वह दोपहर डेढ़ बजे के बाद अलीगंज के एस...