भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में भागलपुर व बांका जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 11 एनडीए प्रत्याशी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने सभी प्रत्याशियों के साथ खड़े होकर सभा में आए लोगों का अभिवादन किया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने दल के चुनाव चिह्न के साथ मंच पर थे। पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री गिररिराज सिंह, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर के सांसद अजय मंडल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और शाहजनवाज हुसैन सहित संगठन से जुड़े कई नेता भी मंच पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले स्थानीय नेताओं व प्रत्याशियों का भाषण हो रहा था। इस दौरान बांका व भागलपुर जिला के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी सीनियर नेताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए। सीनियर नेताओं ने सभी ...