अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पीएम के बाल्यकाल से देश के प्रधानमंत्री बनने तक की झलक बुधवार को कलक्ट्रेट में लगने वाले प्रदर्शनी में दिखाई देगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद करेंगे। डीएम संजीव रंजन ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती जिले में सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा। बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे कलक्ट्रेट परिसर स्थित अमृत महोत्सव पार्क में सूचना निदेशालय द्वारा प्रेषित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ सांसद सतीश गौतम द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित महत्वपूर्ण झलकियों के साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन-कल्याण के लिए संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, उपलब्धियों व रोजगारपरक नीतियों से संबंधित विषयवस्तु प्रद...