पटना, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित लघु फिल्म गांव-गांव में 50 हजार जगहों पर दिखायी जाएगी। इसको लेकर राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को गांधी मैदान से भाजपा ने 'चलो जीते हैं रथों को रवाना किया। सभी रथ पर एलईडी लगी हुई है, जिससे लघु फिल्म दिखाया जाएगी। साथ ही रथों से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी लोगों को बताई जाएंगी। भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत इन रथों को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार में सेवा, समर्पण और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी बचपन पर बनी फिल्म 'चलो जी...