पटना, सितम्बर 13 -- जनसुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस ललनजी, कोर कमिटी के सदस्य गजेंद्र मांझी और प्रवक्ता कैप्टन राजीव रंजन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 सितंबर को होने वाले पूर्णिया दौरे में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना घोर आपत्तिजनक है। वे प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में राजनीतिक शुचिता अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। बिहार में जीविका दीदियां महिला सशक्तीकरण की मिसाल हैं, लेकिन उनका उपयोग चाहे मुख्यमंत्री हों या प्रधानमंत्री अपनी राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए करते हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में जीविका दीदियों को लाने और ले जाने के लिए 200 बसों का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक बस में एक सरकार...