सीवान, सितम्बर 19 -- सीवान, हिप्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता जायसवाल के नेतृत्व में गांधी मैदान पोखरा परिसर में स्वच्छता अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश को दोहराया जिसमें उन्होंने प्रकृति के संरक्षण और धरती को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने की अपील की थी। इस मौके पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत भाजपा नेत्री रूपल आनंद सहित कई महिलाओं ने पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन पर्यावरण-संरक्षण के रूप में मनाया। बताते चलें कि सुबह के समय महिला मोर्चा की टीम ने दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के बहराइच की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह और ...