लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाला कार्यक्रम बेहद भव्य होगा। सरकार से लेकर संगठन तक इसकी तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री की सभा में तकरीबन एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाजपा के राज्य मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी व महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में संख्या की दृष्टि से संगठन स्तर पर तैयारियों को परखने के लिए बैठक की। आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस प्रेरणा स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध...