सासाराम, मई 27 -- डेहरी, एक संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं सहित समर्थक प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर तैयार हैं। उक्त बातें कैनाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह वह प्रदेश महासचिव सब प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पीएम 29 मई को ही बिहार की धरती पर आ रहे हैं। इसके अगले दिन 30 मई को बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार और जिले की कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। लोजपा के नेता, कार्यकर्ता सहित एनडीए के लोग जबर्दस्त स्वागत की तैयारी में लगे हैं। उनके द्वारा प्रस्तावित एजेंडों की घोषणा की जाएगी। कहा कि यह रोहतास ही नहीं प्रदेश के लिए भी खुशी की बात है कि विकसित बिहार बनाने को लेकर...