अररिया, सितम्बर 12 -- पीएम मोदी के पूर्णिया कार्यक्रम को लेकर भाजपा की हुई बैठक बैठक में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने पर बनी रणनीति फारबिसगंज, एक संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर फारबिसगंज नगर भाजपा की ओर से नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने सभी कार्यकत्र्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पूर्णिया चलें। इसको लेकर कार्यकत्र्ताओ के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया जाय। वहीं फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर ...