किशनगंज, सितम्बर 2 -- दिघलबैंक, (नि.स.)। बिहार सरकार ने जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर बिहार राज्य जिविका निधी साख सहकारी संघ के गठन का निर्णय लिया है।इस जीविका निधि का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो सितंबर मंगलवार को पटना में किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि के बताया कि सरकार के इस निर्णय को जन जन तक पहुंचाने तथा महिला समूहों एवं सामुदायिक संगठनों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रखंड एवं जीविका के संकूल स्तर पर किया जाएगा।बीडीओ श्री ऋषि ने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को इस लाइव प्रसारण में भाग लेने का आग्रह करते हुए जीविका दीदियों एवं अन्य महिलाओं को जागरूक करने में सहयोग करने का आ...