मोतिहारी, जुलाई 8 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्य विभाग के अभियंताओं के साथ सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त बैठक की। डीएम ने बताया कि 18 जुलाई को पीएम का आगमन है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 09 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांग के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं। नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए अलग-अलग सहयोगी पदाधिकारी व कर्मी को भी नामित कर दिया गया है। सभी कोषांगों का कार्य दायित्व निर्धारित कर दिया गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनको जो दायित्व दिया गया है उन सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराएं। डीएम व एसपी के साथ अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा , डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार, एडीएम पीजीआरओ शैलेन्द्र भारती...