भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार को हवाईअड्डा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के दौरान सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी वरीय अधिकारी सक्रिय दिखे। परिसर में प्रवेश के लिए बने वीआईपी गेट के पास भीड़ बढ़ते ही पटना से पहुंचे एडीजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा, भागलपुर रेंज आईजी विवेक कुमार, डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए। गेट के पास पार्क किए गए वाहनों को हटवाया गया। भीड़ नियंत्रण को लेकर सभी वरीय अधिकारियों ने आपस में चर्चा की। सभी वरीय अधिकारी लगातार सुरक्षा का जायजा लेते रहे और भ्रमण करते रहे। ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों और जवानों पर भी वरीय अधिकारियों की नजर थी। हवाईअड्डा परिसर में प्रवेश करने से पहले लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही...