पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने विधानसभा जनसंपर्क कार्यालय में सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा की सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री की इस विशाल जनसभा में जनता के सैलाब ने विपक्ष के दुष्प्रचार और नकारात्मक राजनीति को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा जिस तरह लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री के विकास संकल्प को स्वीकार किया। वह साबित करता है कि जनता केवल मोदी के एनडीए सरकार के साथ है। जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी का आगमन और विकास के सौगात से सीमांचल की जनता बाग बाग है। समीक्षा बैठक में मंडल अध्यक्षों ने भी सम्पन्न विशाल रैली के अनुभव को साझा किया और संकल्प लिया कि हर दिन हर घर में जनसम्...