प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने बुधवार को सर्किट हाउस में केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरा करने पर पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पीएम की अगुवाई में 11 वर्षों में देश ने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्ष 2014 में सरकार गठित होने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश में चार जातियों के विकास का संकल्प संसद भवन में लिया था। इसमें युवा, गरीब, महिला व किसान जैसी जातियां हैं, जिनके लिए योजनाएं बनाकर उसका लाभ देने का प्रयास किया गया है। जो पहले कभी नहीं किया गया था। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न देने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान के जरिए पांच करोड़ लोगों का...