देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के पुरानी करहैया जंगल में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मोबाइल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अधिकारी व खुद को विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर अधिकारी बता भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाला है। पुलिस की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना के सुखजोरा गांव निवासी 26 वर्षीय बलभद्र कुमार यादव, पिता- राजेंद्र यादव, 27 वर्षीय उपेंद्र यादव, पिता- संजय कुमार यादव, नया खरना गांव निवासी 18 वर्षीय सुमन महरा, पिता- दर्शन महरा, सारवां थाना के ऊपर बहियारी गांव...