संभल, जनवरी 25 -- थाना गुन्नौर क्षेत्र के ग्राम पतई कायस्थ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव निवासी संजय कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोग बैंक बीसी प्वाइंट की आड़ में क्षेत्र व आसपास के गांवों के ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर अवैध रूप से धन का लेन-देन कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग ऐसे व्यक्तियों के खातों में भी योजना की राशि दिखाकर निकाल लेते हैं, जो भूमिहीन होने के कारण योजना के पात्र नहीं हैं। उन्होंने बताया गया है कि आरोपी घर-घर जाकर मोबाइल फोन व विभिन्न एप के माध्यम से खातों से धनराशि निकाल लेते हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। शिक...