भदोही, अक्टूबर 12 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां में शनिवार को पीएम मोदी के करीब 42 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम का किसानों ने सजीव प्रसारण देखा। किसानों को शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से पीएम मोदी योजनाओं का शुभारंभ किए। इस दौरान कृषि विज्ञान बेजवां के हेड डॉ. विश्वेंदु द्विवेदी ने बताया कि 24000 करोड़ रुपये वाली पीएम धन धान्य कृषि योजना और 11,440 करोड़ के दलहन उत्पादकता मिशन का आज से शुभारंभ हुआ। कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में भी 5,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का आज पीएम मोदी ने शुभारंभ किया। बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, अमरेली और बनास में उत्कृष्टता केंद्र, ...