मुंगेर, दिसम्बर 19 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय हवेली खड़गपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित कराने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य लाभुकों के केवाईसी की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करना था। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने की, जबकि प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हवेली खड़गपुर भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में कार्यपालक सहायक मनोज कुमार एवं सोनी कुमारी, ग्रामीण आवास सहायक संजीव कुमार, उदय कुमार, अजीत कुमार, ब्रजेश कुमार, नवल कुमार, विनोद चौधरी तथा पंचायत रोजगार सेवक शबनम कुमारी एवं उमेश कुमारी की उपस्थिति दर्ज की गई। बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्...