चतरा, अक्टूबर 19 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। पीएम आवास योजना में 40-40 हजार रुपया भूगतान होने के बाद भी पिछले दो वर्षों से नहीं बना आवास। यह मामला कुंदा प्रखंड के सिकीदाग पंचायत अंतर्गत सरजामातु गांव का है। गांव में भारती परिवार अनुसूचित जाति के परिवारों को दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आधा दर्जन से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया था और इसमें सरकार द्वारा 40-40 हजार रुपया अग्रिम के रूप में पहला किस्त राशि का भूगतान किया गया है परंतु आज तक स्थल पर एक इटां भी नहीं जोड़ा गया है। इससे साफ जाहिर है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि को बिचौलिया के मिली भगत कर आवास के राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जब इस संबंध में आवास योजना के लाभुकों को से जानकारी ली गई तो मानो पैरों तले से जमीन खिसक गया है। आवास योजना के लाभार्थी सा...