समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- रोसड़ा। नगर परिषद सभागार में सोमवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सभापति मीरा सिंह व उप सभापति बबीता कुमारी के द्वारा कुल 152 लाभुकों को उनके स्वीकृत आवास की चाबी प्रदान की गयी। चाबी प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे खिल उठे। सभापति मीरा सिंह ने लाभुकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक सशक्त पहल है। इसके माध्यम से सबका सपना सबका घर का संकल्प साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। आज जिन परिवारों के पास पक्का घर नहीं था, वे अब सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे। मौके पर वार्ड पार्षद श्यामबाबू सिंह, लक्ष्मण।पासवान, उषा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र नाथ वर्मा, नगर प्रबं...