देहरादून, अक्टूबर 3 -- देहरादून, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के तहत परियोजनाओं के निर्माण में पर्यावरणीय बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही शेल्टर फंड के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपयोग योजनाओं में ही किया जाएगा। इसके साथ ही जिलों में विकास प्राधिकरण स्तर पर लैंड बैंक तैयार किया जाएगा, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक लोग आवासीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के सभागार में शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाए और पात्र लाभार्थियों को ही योजनाओं का लाभ मिले। उपाध्यक्ष ने बताया कि देहरादून के कोरोनेशन अस्...