मोतिहारी, सितम्बर 7 -- मोतिहारी, हिप्र.। केन्द्र सरकार की नई व्यवस्था एनएनए स्पर्श के माध्यम से राशि भुगतान संकेत पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिले में करीब 46 हजार लाभुकों की राशि अटकी हुई है। जिले में वर्ष 2025-26 का लक्ष्य 107444 था। 105750 आवास स्वीकृत किया गया, जिसमें 1654 लाभुक को अयोग्य घोषित किया गया। अयोग्य घोषित किये गये लाभुक माइग्रेट हैं या लैंडलेस हैं। आम सभा से ऐसे लोगों का नाम हटाया गया। स्वीकृत लाभुकों में से 99270 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है। 52884 लाभुकों को द्वितीय किस्त व 18841 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है। इन राशि की भुगतान लाभुकों को पुरानी व्यवस्था प्रखंड के एफटीओ के माध्यम से की गयी है। इस बीच केन्द्र सरकार की नई व्यवस्था एनएनए स्पर्श के माध्यम से राशि भुगतान के संकेत मिलने पर ...