धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीडीसी सन्नी राज ने अपने कार्यालय में सभी बीडीओ के साथ मनरेगा और आवास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पीएमएवाई-जी के तहत वित्तीय वर्ष 2016-22 के लंबित आवासों को पूर्ण कराने, लंबित रहने के कारण संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने एवं आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने मानव दिवस सृजन, सभी सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी कराने, एसएनए स्पर्श मॉड्यूल के तहत सामग्री मद में भुगतान, एटीआर अपलोडिंग, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, जॉब कार्डधारी को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, सभी अधूरे आंगनबाड़ियों को पूर्ण करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में राज्यांश की राशि खर्च करने एवं सभी पुरानी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी य...