पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के 15 सितम्बर के आगमन को देखते हुए एम्बुलेंस से लेकर चिकित्सा शिविर की सारी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बावत कार्यक्रम स्थल से लेकर सभी जुड़े स्टॉपेज स्थल पर एम्बुलेंस तैनात रहेंगे। इस निमित्त जिले में 40 से अधिक एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इनमें तीन दर्जन से अधिक एम्बुलेंस जिले के हैं। एक दर्जन एम्बुलेंस अन्य जगहों में पटना और नालन्दा समेत कई जगहों से मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस निमित्त न केवल एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। बल्कि सभा स्थल के आसपास से जुड़े आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर चिकित्सा शिविर की सुविधा सुनिश्चित की गई ह...