अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में पीएमश्री विद्यालयों से किट के नाम पर उगाही की जा रही है। ऐसा आरोप लगाकर एक शिकायतकर्ता ने विभाग के डीसी निर्माण के खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत की गई है। अनुज अग्रवाल पिता स्व. मुकेश चन्द्र अग्रवाल ने आईजीआरएस पर शिकायत कर बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जिला समन्वयक निर्माण के पद पर कार्यरत ज्ञानेंद्र गौतम द्वारा निर्माण कार्य एवं पीएमश्री विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों में भ्रष्टचार करते हुए शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। उनके द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निर्माण कराए जा रहे है। उन विद्यायलों में शासनादेश के अनुसार संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निर्माण किए जाने का प्रावधान है। जबकि ज्ञानेंद्र द्वारा संबंधित विद्यालय ...