पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम जनपद के पीएमश्री राजकीय माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई है। ये टीम राजकीय स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की हकीकत को धरातल पर परखने का काम करेंगी। निरीक्षण के बाद ही हकीकत पता चल सकेगी। जनपद मुख्यालय के पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत, राजकीय बालिका इंटर कालेज समेत पांच स्कूल पीएमश्री श्रेणी के तहत हैं, जहां पर बच्चों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। जनपद के पीएमश्री माध्यमिक राजकीय स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए शिक्षा मंत्रालय नीति आयोग से पुनीत कुमार समेत दो सदस्य मुख्यालय पहुंच गए हैं। अब नीति आयोग की टीम पीएमश्री स्कू...