घाटशिला, दिसम्बर 27 -- पोटका। पोटका मुख्यालय स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन दाखिला अभियान का शुभारंभ विधायक संजीव सरदार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते वार्डन रूमा हलधर ने बताया कि इस वर्ष 2026-27 में वर्ग 6 में नामांकन हेतु कुल 75 रिक्तियां है। इनमें कोटिवार अजजा से 39,अजा 3 पिछड़ा 18,अल्पसंख्यक 2 एवं बीपीएल/अनारक्षित के 13 छात्राओं के नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी तक है। नामांकन को इच्छुक छात्राए नामांकन फार्म जरूरी दस्तावेज के साथ विद्यालय में जमा करा सकते है। मौके पर विधायक ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शी हो और वैसे ही छात्राओं का चयन हो जो कि अत्यंत ...