नोएडा, सितम्बर 18 -- - खाताधारक के सभी दस्तावेज सही होने जरूरी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएफ निकलने की अवधि घटा दी है। अब छह से सात कार्य दिवसों की बजाय तीन दिन में राशि बैंक खाते में पहुंचेगी। इसके लिए पीएफ खाताधारक के सभी दस्तावेज सही होने जरूरी हैं। पीएफ राशि निकालने के लिए, ईपीएफओ सदस्य पोर्टल या उमंग ऐप पर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और पासवर्ड से लॉग इन कर पीएफ राशि निकालने की प्रक्रिया को पूरी करते हैं। इसमें यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सदस्य का आधार, पैन और बैंक विवरण लिंक और सत्यापित हो। इसमें ऑनलाइन सेवाओं में जाकर राशि किस कार्य के लिए निकालनी है, उससे संबंधित फार्म को भरकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें मकान निर्माण, बीमारी के इलाज समेत अन्य मद में राशि निकालने की सुविधा है। संगठन के अ...