लखनऊ, मई 29 -- एक बार फिर लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड निर्माण कर रही पीएनएसी कंपनी के अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कार सवार दो युवकों की जान आधे घंटे जोखिम में रही। देर रात बंथरा में यूको बैंक के सामने बाला जी मंदिर मोड़ पर कंपनी द्वारा सड़क पर खोदे गए गड्ढे में कार गिर गई। पिछला हिस्सा करीब दो फुट ऊपर उठ गया। दोनों कार में फंसे रहे। इस बीच उधर से गुजर रहे ट्रैफिक दरोगा देश दीपक दीक्षित ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे चालक व साथी को सुरक्षित निकालकर दोनों की जान बचाई। बंथरा के प्राचीन हनुमान मंदिर के आगे कानपुर की ओर सड़क किनारे नाला निर्माण किया जा रहा है। बुधवार शाम पीएनसी द्वारा बंथरा बाजार में यूको बैंक के सामने श्री वेकेटश्वर मंदिर मोड़ पर नाला बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खुला छोड़ दिया गया। वाटर बॉटलिंग प्लांट के मालिक बंथर...