बागपत, मई 30 -- कस्बे की पीएनबी शाखा में कोरोना काल में खातों से लाखों रूपयों का गबन करने का एक आरोपी गुरूवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गबन में उसके खाते में भी पचास हजार रूपये डाले गए थे। पुलिस पूछताछ में जुटी है। कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कोरोना काल 2020 में शाखा प्रबंधक के साथ दो अन्य लोगों ने मिलकर करीब 12 लाख रूपये का गबन किया था। इसमें बैंक शाखा से कुछ बैंक खातों से फर्जी चेक, बाउचर पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकाला गया था। इनमें सर्वाधिक पीडित किसान विनोद त्यागी था। इसका खुलासा जून 2023 में बैंक प्रबंधन को लगा। जांच में मामला पकडे जाने पर शाखा प्रबंधक को जेल भेज दिया गया था। अन्य आरोपी फरार हो गए थे। तत्कालीन शाखा प्रबंधक वंदना ने 16 अक्टूबर को आरोपी शाखा प्रबंधक बांदा निवासी अनिल सोनकर, उसके साथी उरई के अयोध्या प...