बोकारो, दिसम्बर 30 -- नावाडीह। डुमरी-बेरमो मुख्य सड़क स्थित सुरही में पंजाब नेशनल बैंक में रविवार की रात चोर घुस गए। हालांकि चोरों को कुछ हाथ नहीं लग सका। मंगलवार को जानकारी होते ही स्थानीय मुखिया विश्वनाथ महतो सहित नावाडीह थाना से पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन, अवर निरीक्षक विमल सिंह व सुबोध सिंह जवानों के साथ बैंक शाखा पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि अपराधियों ने बैंक शाखा की दीवार को तोड़कर एक छेद (हॉल) बनाकर अंदर प्रवेश किया किया। और बैंक के अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरे का केबल व लाइन काट दिया। हालांकि बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी कैश और स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच सके, जिससे बड़ी रकम सुरक्षित बताई जा रही है। हालांकि यह जरूर रहा कि अपराधी कुछ सामान क्षतिग्रस्त कर भाग निकले। सोमवार की सुबह जब बैंक खुला तो अंदर क...