उन्नाव, दिसम्बर 21 -- पीएचसी स्वास्थ्य मेले में 99 मरीजों का हुआ परीक्षण फोटो 20 पीएचसी स्वास्थ्य मेले में मौजूद मरीज शुक्लागंज, संवाददाता। रविवार को राजधानी मार्ग स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। इस दौरान मौजूद डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क वितरित कीं। मेले में एलोपैथिक डॉक्टरों के साथ ही डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. अक्षय कुमार और विमल किशोर सिंह ने मरीजों को परामर्श दिया। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार कुल 99 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें चर्म रोग, लीवर व पेट संबंधी रोग, सांस की बीमारी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी, गर्भवती महिलाएं, सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य बीमारियों से...