बाराबंकी, जून 18 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को पांच पीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बदहाल मिली। कहीं अस्पताल में परिसर में जंगल झाड़ी मिली तो कहीं रास्ते ही बदहाल थे। कई अस्पतालों के भवन जर्जर मिले और सामग्री कंडम दिखी। पीएचसी मोतिकपुर के प्रभारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी कर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सीएमओ डॉ. अवधेश यादव के साथ पीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देखा तो दंग रह गए। मोतिकपुर पीएचसी परिसर में झाड़ झंखाड़ देखकर नाराजगी जताते हुए प्रभारी अधीक्षक को बुलाया। लेकिन वह अनुपस्थित थे। मौके पर मौजूद ग्रा...