मधुबनी, सितम्बर 20 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। स्थानीय पीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त नारी अभियान के तहत नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुबनी सदर अस्पताल से आए चिकित्सक डॉ रिया कश्यप एवं एम पी एस दिलीप कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच की। डॉ रिया कश्यप ने बताया कि कैंसर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का उधेश्य है कि हर एक व्यक्ति सुरक्षित रहे। इस उधेश्य के माध्यम से जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में लोग इस बीमारी से अब भी अनभिज्ञ रहते हैं। कैंस...